टाइफैक भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन हेतु  सभी संभव प्रयास कर रहा है l  टाइफैक  में हिन्दी कक्ष की स्थापना की गई है जो कार्यालय की राजभाषा नोडल एजेंसी के रूप मे कार्य करता है l कार्यालय में  विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है जो कार्यालय में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग में वृद्धि के लिए नियमित तौर पर बैठकों का आयोजन करती है l इन बैठकों में कार्यालय में  राजभाषा नीति के अनुपालन हेतु उचित निर्णय लिए जाते हैं l कार्यालय में नियमित रूप से हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है l  इसके अतिरिक्त कार्यालय में  राजभाषा विभाग ,गृह मंत्रालय, भारत सरकार  द्वारा तैयार  प्रोत्साहन योजनाओं को भी लागू किया गया है l कार्यालय में सितंबर माह में हिन्दी पखवाड़ा आयोजित  किया जाता है  जिसमें सभी अधिकारियों /कर्मचारियों में  हिन्दी के प्रति  रुचि जागृत करने के लिए हिन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है l